पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

शिमला: Bank में नकली सोना गिरवी रखकर लिया 20 लाख रुपए का लोन…

शिमला: राजधानी शिमला में एक्सिस बैंक की द मालरोड शाखा में नकली सोना जमा करवाकर गोल्ड लोन लेने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बैंक में नकली आभूषणों को सोने की परत चढ़ाकर 20 लाख रुपए का लोन ले लिया। बाद में जब बैंक कर्मचारियों को सोने की सच्चाई पता चली तो बैंक प्रबंधक ने तुंरत इस बारे में सदर पुलिस थाना शिमला में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बैंक प्रबंधक ने दो ग्राहकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में आशीष परमार शाखा परिचालन प्रबंधक एक्सिस बैंक लिमिटेड मॉल शिमला शाखा ने बताया है कि बसंत लाल और इंद्र जस्टा ने बैंक से कुछ समय पहले गोल्ड लोन लिया था। आरोप है कि दोनों ने नकली आभूषण गिरवी रखकर जानबूझकर आपराधिक इरादे से ऋण लिया। हाल ही में जब बैंक ने गिरवी रखे गए सोने के आभूषणों की जांच की तो वह नकली पाए गए।

शिकायत के मुताबिक यह आभूषण शुद्ध सोने के नहीं हैं और इन पर सोने की कोटिंग की गई है। नकली आभूषणों की बात सामने आने पर बैंक प्रबंधन ने मामले की शिकायत सदर पुलिस में दर्ज करवाई। बैंक के मुताबिक ऋण राशि और ब्याज सहित बैंक को इससे करीब 20,04,400 रुपये का वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed