टीजीटी-हिंदी, संस्कृत और प्रशिक्षण मास्टर की भर्ती का करें अध्ययन

 हमीरपुर: प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर भारती ने बताया कि टीजीटी (हिंदी), टीजीटी (संस्कृत) और प्रशिक्षण मास्टर ग्रुप-सी के रिक्रूटमेंट और सांस्कृतिक संबंध विभाग द्वारा 18 और 19 फरवरी को himachal.nic.in/eleedu प्रदेश विभाग की वेबसाइट पर अधिसूचनाएं जारी की जाएंगी। वे इन विज्ञापनों का अध्ययन कर लें, ताकि वे आवेदकों के लिए भर्ती एवं योग्य छात्रों से आकर्षक हो सकें।

उपनिदेशक ने बताया कि अब तिजिती (हिन्दी), तिजिति (संस्कृत) और प्रशिक्षण मास्टर ग्रुप-सी के तीसरे पर भारतीय आंदोलन के तहत की इच्छाएं।

अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972222749 पर संपर्क किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed