शिमला: सेवानिवृत्त अधिकारियों को सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने दी ससम्मान विदाई, योगदान को सराहा
शिमला: सेवानिवृत्त अधिकारियों को सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने दी ससम्मान विदाई, योगदान को सराहा
शिमला: सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी के पद पर तैनात बसन्ती ठाकुर और वरिष्ठ सहायक तुलसी राम की सेवानिवृति के अवसर पर आज यहां निदेशालय में समारोह का आयोजन किया गया। बसन्ती ठाकुर ने विभाग में लगभग 39 वर्ष तथा तुलसी राम ने लगभग 37 वर्ष तक सेवाएं प्रदान की। उन्होंने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मुख्यालय तथा जिला कार्यालयों में विभिन्न पदों पर सेवाएं दी। इस अवसर पर विभाग के निदेशक राजीव कुमार ने बसन्ती ठाकुर और तुलसी राम की बहुमूल्य सेवाओं की सराहना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के सराहनीय कार्य से न केवल विभाग की दक्षता में वृद्धि होती है, बल्कि वह अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत होते हैं। इस अवसर पर विभाग के संयुक्त निदेशक महेश पठानिया व उत्तम चंद कौंडल और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।