शिमला में सरकारी मकान में आग…

शिमला: राजधानी के रिहायशी क्षेत्र जाखू के रिचमाउंड में गुरुवार सुबह दोमंजिला आवासीय मकान के ऊपर वाली मंजिल में बने एक कमरे में अचानक आग लग गई। यह मकान लोक निर्माण विभाग के अधीन है और इसके कमरे डॉक्टरों को अलॉट किए गए हैं। आग से मकान की सीलिंग, बिजली की फिटिंग व बैड सहित अन्य घरेलू सामान जल गया है। आग से टॉप फ्लोर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे करीब 5.50 लाख रुपए की संपत्ति को नुक्सान हुआ है जबकि  आसपास की करीब 80 लाख रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया। भवन में कोई नहीं था और आग लगने की सूचना पड़ोसियों द्वारा दमकल विभाग को दी गई। दमकल कर्मियों ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और आसपास की संपत्ति को जलने से बचा लिया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed