पधर : एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने आज यहां बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तहसील पधर व उप तहसील टिकन के सर्कल रेट तैयार कर दिए गए हैं। यह दरें एक अप्रैल, 2025 से 31 मार्च 2026 तक मान्य हैं। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित सर्कल रेट वर्ष 2025-2026 में किसी को कोई भी आपत्ति हो तो वह 29 मार्च 2025, शाम 4 बजे तक एसडीएम कार्यालय पधर में अपनी आपत्ति प्रमाण सहित दर्ज करवा सकते हैं। आपत्तियों का निपटारा 1अप्रैल 2025 को कर दिया जाएगा व अंतिम अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उसके बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।