जोगिन्दर नगर: एक से पांच अप्रैल तक मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर की चार सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए कलाकारों के ऑडिशन 27, 28 व 29 मार्च को निर्धारित किये गए हैं। यह ऑडिशन मिनी सचिवालय परिसर के सभागार में प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक लिए जाएंगे।
इस बारे जानकारी देते हुए मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर में चार सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के इच्छुक कलाकार 27, 28 व 29 मार्च को ऑडिशन में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 27 मार्च को जोगिन्दर नगर व पधर उपमंडल, 28 मार्च को जिला मंडी तथा कांगड़ा जिला के बैजनाथ व पालमपुर उपमंडल तथा 29 मार्च को प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकार ऑडिशन में भाग ले सकते हैं। यह ऑडिशन मिनी सचिवालय परिसर के सभागार में प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक लिए जाएंगे।
एसडीएम ने बताया कि कलाकारों के ऑडिशन लेने के लिए तहसीलदार जोगिन्दर नगर के संयोजन में एक समिति गठित की गई है।