शिमला: रिज मैदान पर एंबुलेंस के काटे गए चालान…एंबुलेंस में ढोई जा रही थी सवारियां
शिमला: रिज मैदान पर एंबुलेंस के काटे गए चालान…एंबुलेंस में ढोई जा रही थी सवारियां
शिमला: राजधानी शिमला के रिज और मालरोड से रोगी वाहन सवारियां और सामान्य मरीजों को ढोकर ले जा रहे हैं। शिमला आरटीओ ने ऐसे एंबुलेंस ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार को रिज पर नाका लगाकर वहां से गुजरने वाली सभी एंबुलेंस की चेकिंग की। इस दौरान वहां से गुजरने वाली 12 एंबुलेंस में से 7 एंबुलेंस का चालान काटा गया। परिवहन विभाग ने इन वाहनों के चालान काटकर करीब 21,000 रुपये जुर्माना वसूला है। आरटीओ शिमला के मुताबिक उन्हें शिकायतें मिल रही थीं कि रिज और मालरोड पर चल रहे रोगी वाहनों में सवारियों को ढोया जा रहा है। खाली एंबुलेंस बंधित मार्ग पर चल रही हैं। आरटीओ शिमला ने बुधवार सुबह 10 बजे रिज पर नाकाबंदी की और यहां से गुजरने वाले रोगी वाहनों की जांच की गई। परिवहन विभाग ने मौके पर ही इन रोगी वाहनों के चालान काटकर चेताया कि खाली रोगी वाहन मालरोड और रिज से होकर नहीं चलेंगे। दोबारा ऐसी लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसमें वाहन भी जब्त किया जा सकता है।