HRTC की बसों में पंजाब में फिर तोड़फोड़; हिमाचल की बसें नहीं चलेगी पंजाब में
HRTC की बसों में पंजाब में फिर तोड़फोड़; हिमाचल की बसें नहीं चलेगी पंजाब में
शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) बसों में पंजाब में फिर तोड़फोड़ की गई है। जानकारी के अनुसार रात को होशियारपुर-अमृतसर बस स्टैंड में खड़ी एचआरटीसी बसों के अज्ञात लोगों ने शीशे तोड़ दिए। साथ ही बसों पर पेंट से आपत्तिजनक शब्द/नारे लिखे गए हैं। इससे एचआरटीसी के चालकों व परिचालकों में दहशत का माहौल है। निगम कर्मचारी यूनियन ने प्रबंधन से सुरक्षा सुनिश्चित करवाने की मांग उठाई है।
HRTC की बस पर पंजाब के अमृतसर में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद निगम प्रबंधन ने पंजाब राज्य के लिए रात्रि ठहराव वाले 20 रूटों पर बस सेवा बंद कर दी है। शनिवार को हुई निगम प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पंजाब को ऐसी कोई बस नहीं भेजी जाएगी जिन का रात्रि ठहराव वहां के बस अड्डे पर हो। निगम की ओर से इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।