कल शिमला के इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद

मण्डी/पधर: 22 मार्च बिजली रहेगी बंद

मण्डी/पधर: सहायक अभियंता पधर नितिन चंदेल ने बताया कि 11 के०वी० गवाली पधर फीडर की एच टी लाइनों की मुरम्मत व कांट छांट के कारण 22 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक गांव बड़ागांव, बनोग,चकरोग, सोयला, और धारन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed