हिमाचल: उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार को बर्फबारी के आसार

लाहुल-स्पीति: मुद गांव में पहाड़ी से गिरा हिमखंड; दबे 2 लोग..

लाहुल-स्पीति: जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की स्पीति घाटी के मुद गांव में पहाड़ी से ग्लेशियर गिरा, जिसकी चपेट में दो ग्रामीण आ गए। इसके तुरंत बाद मौके पर ही ग्रामीणों द्वारा बर्फ को खोदा गया और दोनों ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से भी बच गया। जानकारी के अनुसार मुद गांव में बीते एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा था और बर्फबारी के चलते पेयजल लाइन भी खराब हो गई थी। ऐसे में मंगलवार को ग्रामीणों का दल पानी के सोर्स को ठीक करने के लिए पहाड़ी पर पहुंचा। जब ग्रामीण वहां पर पानी की पाइप चढ़ा रहे थे, तो अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में हिमस्खलन हुआ और दो ग्रामीण उसकी चपेट में आ गए। दो लोगों को बर्फ के बीच दबा हुआ देख अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत बर्फ की खुदाई का काम शुरू किया। गनीमत यह रही कि दोनों लोगों को समय पर निकाल लिया गया और उन्हें किसी प्रकार की चोट भी नहीं आई है। मुद गांव के रहने वाले नंबरदार छेवांग ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान थे और मंगलवार को लोग पानी के सोर्स में पाइप जोडऩे के लिए गए थे। ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से बच गया, वहीं सभी ग्रामीणों ने मिलकर पानी की पाइप को ठीक किया और अब पानी को गांव तक लाया जा रहा है, ताकि लोगों को पीने के पानी की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed