शिमला: ग्रामीण विकास मंत्री ने नवाजे चायल कोटी महाविद्यालय के मेधावी 

शिमला: राजकीय महाविद्यालय चायल कोटी में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने घोषणा की थी कि अगले वर्ष से इस काॅलेज में इंटीग्रेटिड बीएड की कक्षाएं शुरू करवाई जाएगी ताकि बच्चों को शिमला न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि इस महाविधालय के खुलने से यहाँ पर आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्धियों को घरद्वार पर शिक्षा मुहैया हो रही है। 

उन्होंने प्रधानचार्य से काॅलेज में खाली पड़े कमरों में अगले सत्र से कक्षाएं चलाने को कहा ताकि यहाँ के छात्रों को भवन की उचित सुविधा उपलब्ध हो सके। 

उन्होंने जल शक्ति विभाग को महाविधालय के लिए पेयजल सुधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 20 पाईपें लगाने के निर्देश दिए ताकि छात्रों को पेयजल की उचित सुविधा मिल सके।  उन्होंने महाविधालय के लिए वाटर प्यूरीफाई आरओ लगाने का अहवासन दिया ताकि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने कॉलेज के लिए प्रोजेक्टर और म्यूजिक सिस्टम लेने के लिए भी स्वीकृति प्रदान की।  

ग्रामीण विकास मंत्री ने बच्चों से आग्रह किया कि वह अपना ध्यान पढ़ाई पर रखे, मेहनत करें और अपने घर व मां-बाप का नाम रोशन करें।

ग्रामीण विकास मंत्री ने महाविद्यालय से शिक्षा, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल स्थान ग्रहण करने वाले मेधावी को सम्मानित  किया। 
इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य दीपशिखा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा काॅलेज की वार्षिक रिपोर्ट  प्रस्तुत की।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed