शिमला: मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का जाना कुशल-क्षेम ; बोले- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज आईजीएमसी, शिमला पहुंचकरर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का कुशल-क्षेम जाना। बंबर ठाकुर शुक्रवार को बिलासपुर में गोली लगने से घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

इसके उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बंबर ठाकुर को बेहतरीन चिकित्सा उपचार प्रदान करवाया जा रहा है और अब उनकी स्थिति में काफी सुधार है। इस घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत गम्भीर और है और पुलिस को दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने रात भर छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

एक प्रश्न का उत्तर देते हुए सुक्खू ने कहा कि विपक्ष को विरोध करने का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन उन्हें सरकार के साथ सहयोग भी करना चाहिए। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि राज्य में नशा माफिया को कैसे पनपने दिया गया। हमारी सरकार के ईमानदार प्रयासों के परिणामस्वरूप प्रदेश में आज नशे के मामलों में 30 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। अभी हाल ही में मैंने एक बैठक के दौरान नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और राज्य सरकार विधानसभा के बजट सत्र में संगठित अपराध तथा नशा तंत्र के खिलाफ कठोर प्रावधानों के विधेयक भी पेश करेगी।

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधायक हरीश जनारथा  भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थे।

शिमला: बिलासपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में पुलिस ने उस गाड़ी को कब्जे में ले लिया है, जिसका इस्तेमाल शूटर ने भागने में किया था। इसके ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार हमले के दौरान मौके पर 12 नहीं, करीब 22 से 24 राउंड फायरिंग हुई। पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शूटर हरियाणा के रोहतक के हैं। पुलिस दवारा केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हालांकि, इस मामले पर अभी जिला पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

हमले को लेकर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा है कि उन के ऊपर हमला करने वाले लोगों को बीजेपी  विधायक त्रिलोक जमवाल का समर्थन प्राप्त है। हमलावर चिट्टे के कारोबार में संलिप्त है और चिट्टे के खिलाफ बिलासपुर में अभियान छेड़ा गया है जो चिट्ठा तस्करों को रास नहीं आया उन पर गोलियां दाग दी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंबर ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में  आपराधिक मामलों को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जा सकता। 

प्रतिभा सिंह ने बंबर ठाकुर व उनके सुरक्षा अधिकारी के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा है कि इस घटना में शामिल दोषियों को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

बिलासपुर में एक के बाद एक दो गोली कांड मामले सामने आने के ख़िलाफ़ भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रोष रैली निकालकर चरमाई क़ानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जमवाल के नेतृत्व में जिला भाजपा कार्यालय से मुख्य बाजार होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed