हिमाचल: प्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रही पटवारी-कानूनगो की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म हो गई है। बुधवार को राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के साथ हुई संयुक्त पटवारी-कानूनगो संघ की बैठक में मांगों पर सहमति बनने के बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया गया।
इस फैसले से राज्य में ठप्प पड़ी 39 तरह की सेवाएं फिर से बहाल हो जाएंगी।बुधवार को शिमला में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और पटवारी-कानूनगो महासंघ के बीच अहम बैठक हुई। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश चौधरी ने बताया कि सरकार के साथ हुई बातचीत संतोषजनक रही और उनकी मुख्य मांगों पर सहमति बन गई है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि स्टेट कैडर व्यवस्था के बावजूद प्रमोशन प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी।