बिलासपुर: बजाज कैपिटल लिमिटेड द्वारा मार्केटिंग एवं टेलीसेल्स एग्जीक्यूटिव के 20 पदों पर भर्ती के लिए 22 फरवरी 2025 को उप रोजगार कार्यालय, घुमारवीं (हि.प्र.) में सुबह 11:00 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह सभी पद बजाज कैपिटल लिमिटेड के घुमारवीं स्थित कार्यालय के लिए भरे जाएंगे।
इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 अथवा स्नातक होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को मासिक वेतन 12,000 रुपये से 16,000 रुपये तक प्रदान किया जाएगा। यह अवसर उन युवाओं के लिए है जो वित्तीय सेवाओं और मार्केटिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
भर्ती प्रक्रिया में 18 से 28 वर्ष आयु वर्ग के केवल पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 22 फरवरी 2025 को उप रोजगार कार्यालय, घुमारवीं (बिलासपुर, हि.प्र.) में उपस्थित होकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
इसके अलावा, उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश रोजगार पोर्टल www.eemis.hp.nic.in पर आवेदन करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों का इस पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय, बिलासपुर से संपर्क किया जा सकता है।
– राजेश मैहता
जिला रोजगार अधिकारी, बिलासपुर, हि.प्र.