मण्डी: ड्राइविंग टेस्ट 5 व 19 अप्रैल को

19 फरवरी को होंगे वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट

मण्डी/पधर : वाहन पंजीयन व अनुज्ञप्ति अधिकारी पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि उपमंडल पधर में 19 फरवरी को वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट की तिथि निर्धारित की गई है। ड्राइविंग टेस्ट और वाहन की पासिंग हरड़गलू मैदान में किए जाएंगे। इसके लिए स्लॉट खोल दिये गये है l वाहनों की पासिंग हेतु संपूर्ण औपचारिकताएं जैसे फीस और टैक्स की ऑनलाइन रिसिप्ट ही मान्य होगी। साथ ही यह भी अवगत करवाया है कि सभी संबंधित निर्धारित तिथि को वांछित दस्तावेजों सहित 10:00 बजे प्रातः निश्चित स्थान पर पहुंच जाएं। बिना स्लॉट बुकिंग के किसी का भी ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed