चिट्टा तस्कर को पकड़वाए और 15 हजार पाएं

मण्डी: मण्डी के सराज क्षेत्र में आपको कोई चिट्टे को बेचता हुआ या फिर इसका इस्तेमाल करता हुआ दिखाई देता है तो आप उसकी सूचना पुलिस को देकर कार्रवाई करवाते हैं तो सराज युवा कांग्रेस उसके बदले में आपको 15 हजार की राशि ईनाम के तौर पर देगी। सराज युवा कांग्रेस ने चिट्टे की रोकथाम के लिए अपने स्तर पर एक अनूठी पहल शुरू की है।  सराज से युवा नेता एवं हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष तरूण ठाकुर ने बताया कि पुलिस हमेशा ही शिकायतकर्ता की पहचान को गुप्त रखती है और युवा कांग्रेस भी उस शिकायतकर्ता की पहचान को गुप्त ही रखेगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि आज गांव-गांव तक चिट्टे का काला कारोबार पहुंच गया है और युवा पीढ़ी इसकी जद में आ रही है। अमूमन लोग बहुत सी बातों को देखकर भी अनदेखा कर देते हैं, लेकिन अब ईनामी राशि के कारण शिकायत करने के लिए आगे आ सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मकसद सिर्फ चिट्टे जैसे जहरीले नशे पर लगाम लगाने से है। आज बहुत से ऐसे परिवार हैं जिन्होंने अपने बच्चों को चिट्टे के कारण खो दिया। ऐसे परिवारों के दर्द को जब सुनते हैं तो मन सिहर उठता है। नशे के खिलाफ युवा कांग्रेस सराज द्वारा शुरू की गई इस मुहिम में बाकी लोगों से भी अपनी सहभागिता निभाने की अपील है।

इस मौके पर उनके साथ युवा एडवोकेट पवन ठाकुर, एडवोकेट शुभम भुढानिया, भानु प्रताप ठाकुर, प्रेम और लवली भी मौजूद रहे।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed