हमीरपुर : पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने निगला चिट्टा

हमीरपुर: हमीरपुर जिले के बड़सर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त के पुलिस ने एक संदिग्ध युवक राहुल कुमार, निवासी गांव संतला निहरी, तहसील रक्कड़, जिला कांगड़ा को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान राहुल ने अपने थैले से एक पारदर्शी लिफाफा निकाला और उसे तुरंत निगल लिया। बाद में राहुल ने बताया कि उसने लिफाफे के साथ हेरोइन (चिट्टा) निगला है। कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे एम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया।

आरोपी पर पहले से ही एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ सबूत मिटाने पर धारा 238 और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि आरोपी बार-बार नशीले व मादक पदार्थों के अवैध कारोबार करने के अपराधों का आदी है। आरोपी एम्स में उपचाराधीन है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed