


हिमाचल: प्रदेश के कई भागों में चार दिनों तक बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई
जा रही है। राज्य की ऊंची चोटियों पर बीती रात से हल्की बर्फबारी हो रही है। जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर के अधिकांश हिस्सों में भी आंशिक बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं शिमला, मनाली और प्रदेश के मैदानी एवं मध्यवर्ती क्षेत्रों में सोमवार को घने बादल छाए हुए हैं जिससे आने वाले दिनों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन 21, 22 व 23 जनवरी को मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।
जनवरी तक धूप खि