मण्डी : कार खड्ड में गिरी, पांच की मौत

शिमला : सीमेंट से भरा ट्रक सैंज खड्ड में गिरा, दो भाइयों की मौत

शिमला: शिमला जिले की धामी-सुन्नी सड़क पर एक ट्रक के अनियंत्रित होकर सैंज खड्ड में गिरने में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है।  हादसा रविवार रात करीब 1:00 बजे का बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान ट्रक चालक दिनेश कुमार पुत्र बाबूराम गांव ठेरा डाकघर अर्की और इसका बड़ा भाई विनोद कुमार के रूप में हुई है। दोनों सीमेंट की सप्लाई लेकर रामपुर की और जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि रात को किसी को हादसे की सूचना नहीं मिली। सुबह के समय लोगों ने इस बारे में सुन्नी पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची। दोनों को खड्ड से निकालकर सुन्नी अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया!।  पुलिस ने परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की ओर से आगामी कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed