पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

मण्डी: सुंदरनगर पुलिस ने 335 ग्राम चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

मण्डी: सुंदरनगर में पुलिस ने 335 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम मुख्य आरक्षी हंसराज के नेतृत्व में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पुंघ में नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान (HR 51B 6247) ऑल्टो कार को रोका गया। कार में सवार दोनों युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। जब कार की तलाशी ली गई तो डैशबोर्ड में रखे एक पैकेट से 335 ग्राम चरस बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरुण कुमार (34) पुत्र गोपाल निवासी सुरड, डाकघर भूंतर और फुरकान (36) पुत्र शेरखान निवासी खोखन, तहसील भूंतर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने चरस की सप्लाई और इसके स्रोत को लेकर जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed