सस्पेंड निलंबित.

शिमला: ठियोग उपमंडल के पानी घोटाले में जल शक्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई

शिमला: शिमला में ठियोग उपमंडल के पानी घोटाले में जल शक्ति विभाग ने बड़ी कारवाई की है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार जल शक्ति विभाग के 10 अधिकारी और कर्मचारी को सस्पेंड और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश जारी किए हैं। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद सस्पेंड किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

इस मामले पर विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने पिछले कल कहा था कि उनके संज्ञान में ये मामला सामने आया है। डीसी,एसडीएम को जांच के लिए कहा गया है। किसी भी हालत में भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ठियोग के पूर्व माकपा विधायक राकेश सिंघा ने भी कहा था कि ठियोग में एक करोड़ 13 लाख रुपए का पानी लोगों को पिलाने के दावे किए गए और इसे पानी बाइक, ऑल्टो कार, होंडा सिटी कार और हॉर्टीकल्चर डायरेक्टर की बोलेरो जैसी गाडिय़ों में ढोया गया है। सिंघा ने कहा कि जलशक्ति विभाग ने बाइक पर भी लोगों को पानी पिलाया है। बिल लेने के लिए जब ठेकेदार ने बिल प्रोड्यूस किए, तो बाइक, ऑल्टो कार, होंडा सिटी कार और हॉर्टिकल्चर डायरेक्टर की बोलेरो जैसी गाडिय़ों के नंबर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन में ही एक गाड़ी को 500 से 1000 किलोमीटर रनिंग दर्शाई गई है, जो कि पहाड़ों में संभव ही नहीं है।

गौरतलब है कि ठियोग मामले की जानकारी आरटीआई से सामने आई थी। इसके बाद सबसे ठियोग से स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने और  पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने मुख्य सचिव से मिलकर जांच की मांग की थी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed