शिमला: सांसद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने आज राजस्थान के बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विकास पर्व रैली में हिस्सा लिया और मोदी सरकार के दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताई। भाजपा द्वारा विकास पर्व अभियान मोदी सरकार के 2 साल पुरे होने के उपलक्ष में पूरे देश में चलाया जा रहा है।
इस मौके पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि , मोदी सरकार का दो साल का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है और इन दो साल में आम आदमी की भलाई के लिए कई अच्छी योजनाएं चलाई गई है। उन्होंने कहा कि यह गरीबों के हितों की बात करने वाली सरकार है और इसी के चलते गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं बनायीं है। उन्होंने कहा की जन धन योजना के अंतर्गत पिछले करीब 20 करोड़ नए बैंक खाते खोले गए जिसमे 28000 करोड़ रुपयों से ज्यादा जमा हुए। इसी तरह प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना में 12 रुपयों के सालाना भुगतान पर 2 लाख दुर्घटना बिमा मिलता है जिसमे आज तक 9.5 करोड़ पॉलिसी बनी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले दो साल की तरह आनेवाले तीन साल में भी जनता के हितों के कई निर्णय मोदी सरकार द्वारा लिए जायेंगे। इस कार्यक्रम के अनुराग ठाकुर के अलावा केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंदर सिंह, बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल, भीलवाड़ा से सांसद सी पी जोशी तथा राम प्रताप, जलसंसाधन मंत्री , राजस्थान सरकार उपस्थित थे।