चंबा : चंबा शहर स्थित रावी व्यू कैफे में 18 हजार रुपये रिश्वत लेते हैंडलूम/हैंडीक्राफ्ट कॉरपोरेशन चंबा के प्रभारी को रंगे हाथ विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया। जानकारी अनुसार एक प्रोजेक्ट के तहत हैंडीक्राफ्ट कॉरपोरेशन की तरफ से वर्कशॉप के दौरान मास्टर ट्रेनर से पैसे की मांग की गई थी जिसकी शिकायतकर्ता मास्टर ट्रेनर ने विजिलेंस विभाग चंबा को शिकायत की, कि हैंडलूम/हैंडीक्राफ्ट कारपोरेशन चंबा का इंचार्ज उससे तीन माह के मेहनताने के रूप में 18 हजार रुपये की डिमांड कर रहा है। जिसके तहत आज सुबह कार्रवाई करते हुए इस अधिकारी को विजिलेंस विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विजिलेंस अभिमन्यु वर्मा के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जा रही है।