ऊना: जमीनी विवाद के चलते गोली मारकर पिता-पुत्र की हत्या
ऊना: जमीनी विवाद के चलते गोली मारकर पिता-पुत्र की हत्या
ऊना: जिला ऊना के थाना हरोली में जमीनी विवाद के चलते एक आरोपी ने ग्राम पंचायत प्रधान के पति और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान संजीव कुमार (51) और उनके बेटे रविंद्र कुमार (26) के रूप में हुई है। दोनों भदसाली गांव के रहने वाले थे। आरोपी दीपक कुमार, जो पेशे से वकील है और जिसके पिता एक सेवानिवृत्त तहसीलदार हैं, लोअर भदसाली का रहने वाला है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिता और पुत्र को ऊना के रीजनल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना की मोर्चरी में रखवा दिया है।
एसपी राकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद था। इसी विवाद के चलते आरोपी ने गोली मारकर पिता और पुत्र का मर्डर कर दिया। आरोपी की पहचान कर ली गई है। जल्द ही पुलिस आरोपी को पकड़ लेगी। मामले को लेकर मृतकों के परिजनों और अन्य ग्रामीणों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं।