शिमला: संजौली मस्जिद कमेटी ने तीन मंज़िल गिराने के लिए माँगा अतिरिक्त समय ;अगली सुनवाई 15 मार्च को
शिमला: संजौली मस्जिद कमेटी ने तीन मंज़िल गिराने के लिए माँगा अतिरिक्त समय ;अगली सुनवाई 15 मार्च को
शिमला: संजौली मस्जिद मामले पर शनिवार को नगर निगम आयुक्त शिमला की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मस्जिद कमेटी ने कोर्ट ने अवैध निर्माण तोड़ने के लिए समय मांगा। मामले को लेकर अब अगली सुनवाई 15 मार्च को होगी। जमीन के मालिकाना अधिकार को लेकर वक्फ बोर्ड कोर्ट में रेवेन्यू रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाया है। इसके लिए रिकॉर्ड में संशोधन करवाने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है।
संजौली मस्जिद कमेटी के वकील बीआर ठाकुर ने कहा कि उन्हें रेवेन्यू इकट्ठा करने के लिए समय चाहिए। उन्होंने कोर्ट को बताया कि वर्तमान में जो तीन मंजिल गिराने के आदेश थे, उसमें से 50 फीसदी काम हो चुका है। जबकि बाकी काम के लिए उन्होंने कोर्ट से अतिरिक्त समय की मांग की। उन्होंने कहा कि कमेटी ने करीब 50 प्रतिशत अवैध निर्माण गिरा दिया है। कोर्ट ने 15 मार्च तक का समय दिया हैं।