मण्डी: सुंदरनगर में बने डेल डायग्नोस्टिक केंद्र का शुभारंभ

सुंदरनगर: आज सुंदरनगर में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (नवाचार, डिजिटल प्रौद्योगिकी और गर्वेंनस) गोकुल बुटेल ने डेल डायग्नोस्टिक केंद्र का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक सुंदरनगर सोहन लाल ठाकुर तथा एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया विशेष रूप से उनके साथ उपस्थित रहे।

गोकुल बुटेल ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी देश जब तरक्की की ओर जाता है तो सरकार के साथ-साथ उद्यमी भी इसमें अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में यह डायग्नोस्टिक केंद्र खुलने से एक ही छत के नीचे जनता को स्वास्थ्य संबंधी टेस्ट करवाने की सुविधा मिलेगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी। इस डायग्नोस्टिक केंद्र से मंडी व आसपास के जिलों को भी लाभ मिलेगा।

डेल डायग्नोस्टिक के प्रबंध निदेशक अमित सैनी ने इस केंद्र के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed