शिमला: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय 7 दिसंबर को करेगा पासपोर्ट अदालत का आयोजन
शिमला: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय 7 दिसंबर को करेगा पासपोर्ट अदालत का आयोजन
शिमला: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, रेलवे बोर्ड बिल्डिंग, द मॉल शिमला 171003 दिनांक 07.12.2024 (शनिवार) को प्रातः 09.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक पासपोर्ट अदालत का आयोजन कर रहा है।
इस अदालत का मुख्य उद्देश्य उन आवेदकों को सुविधा प्रदान करना है, जिन्होंने 30.11.2024 तक पासपोर्ट सेवाओं के लिए आवेदन किया है, लेकिन किसी कारण/आपत्ति के कारण उन्हें अपनापासपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ है।
आवेदक सभी मूल दस्तावेजों (आवश्यकतानुसार) के साथ व्यक्तिगत रूप से (Walk in/बिना पूर्व नियुक्ति के) आ सकते हैं, ताकि उनकी समस्याओं का उसी दिन समाधान किया जा सके। इसके अलावा, जिन आवेदकों की फाइल पासपोर्ट सेवा केंद्र, शिमला में आगे के दस्तावेजीकरण के लिए रोक दी गई है, वे भी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 07.12.2024 को प्रातः 09.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तकव्यक्तिगत रूप से पीएसके, शिमला आ सकते हैं।