शिवालिक श्रेणियों की उच्चतम चोटी "चूड़धार", पर्वत पर बसे "शिरगुल महाराज"

सिरमौर: चूड़धार यात्रा पर लगी रोक..

हिमाचल: प्रदेश के सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। अब श्रद्धालुओं को पांच माह तक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर शिरगुल महाराज के दर्शन नहीं होंगे। एसडीएम संगड़ाह ने इसकी पुष्टि की है। प्रशासन के आदेशानुसार एक मई तक चूड़धार यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा। चूड़धार की चोटी पर बर्फबारी की संभावनाओं के बाद चूड़ेश्वर सेवा समिति का सारा स्टाफ और कारोबारी भी अपने घरों को लौट गए हैं। अब यहां न ठहरने की व्यवस्था है और न ही खाने-पीने की। मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अब चूड़धार की यात्रा न करें।

एसडीएम ने जारी आदेशों में श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि मंदिर के कपाट न खुलने तक चूड़धार की यात्रा न करें। आदेश की अवहेलना के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed