रायत बाहरा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने किए है डिजिटल युग पर आधारित नए कोर्स लांच

  • ओरेकल, गूगल, एप्पल आइबीएम व बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज के साथ मिलकर बीटेक तथा एमबीए के कोर्सो में स्पेशलाइजेशन शुरू
  • ताकि, भविष्य में डिजिटल दुनिया में युवाओं को मिल सके बेहतर नौकरी
  • नए कोर्स अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के सहयोग पर किए जा रहे हैं शुरू
  • कंपनियों के विशेषज्ञ पढ़ाएंगे विद्यार्थियों को

 

रायत बाहरा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने किए है डिजिटल युग पर आधारित नए कोर्स लांच

रायत बाहरा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने किए है डिजिटल युग पर आधारित नए कोर्स लांच

कंपनी के सीनियर पदाधिकारी होंगे सलाहकार कमेटी के सदस्य

कंपनी के सीनियर पदाधिकारी होंगे सलाहकार कमेटी के सदस्य

शिमला : रायत बाहरा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने डिजिटल युग पर आधारित नए कोर्स लांच किए हैं। यह जानकरी वीरवार को रायत बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन गुरविंद्र सिंह बाहरा ने पत्रकारों को प्रेसवार्ता के दौरान दी। इस दौरान आरबीयू के वीसी डॉ. राज सिंह, डॉ. एसके बंसल, सुमित बंसल, संजीव तेजपाल उपस्थित रहे।

गुरविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ओरेकल, गूगल, एप्पल आइबीएम व बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज के साथ मिलकर बीटेक तथा एमबीए के कोर्सो में स्पेशलाइजेशन शुरू की है, ताकि भविष्य में डिजिटल दुनिया में बेहतर नौकरी युवाओं को मिल सके। उन्होंने कहा कि नए कोर्स अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के सहयोग पर ही शुरू किए जा रहे हैं। इनमें कंपनियों के विशेषज्ञ विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। इसके साथ ही फैकल्टी को ट्रेंड करेंगे। अभी तक किसी भी अन्य विश्वविद्यालय में इस तरह के कोर्स शुरू नहीं हुए हैं। आज उद्योग क्षेत्र ही सबसे अधिक फैल रहा है। ऐसे में शिक्षा प्रणाली ऐसी होनी चाहिए कि पांच साल जो काम कंपनी को चाहिए होगा। उसे करने में हमारे छात्र निपुण होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा तभी होगा जब हमारी शिक्षा प्रणाली और कोर्स एडवांस होंगे। नए प्रोग्राम में रोजगार प्लेसमेंट के लिए ज्वाइंट कमेटी का गठन किया जाएगा। इसमें कंपनी के लोग व आरबीयू के विद्यार्थी शामिल होंगे। कंपनी के सीनियर पदाधिकारी सलाहकार कमेटी के सदस्य होंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *