हिमाचल: प्रदेश में 15-16 नवंबर को मौसम खराब होने के आसार…

हिमाचल : प्रदेश में 15 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है । जिसके चलते ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है । मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार राज्य में 15-16 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके चलते लाहौल स्पीति, चंबा और कांगड़ा की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा राज्य के कई हिस्सों में बारिश की भी संभावना है।  कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यह पश्चिमी विक्षोभ कम प्रभाव वाला होगा। जिसका असर सिर्फ ऊंचाई वाले क्षत्रों में देखने को मिल सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed