हमीरपुर : जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव लाहड़ एवं डुग्घा खुर्द और गांव छत्तर में नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग के नियमों के उल्लंघन तथा अवैध निर्माण कार्यों का कड़ा संज्ञान लेते हुए विभाग के नियोजन अधिकारी ने तीन लोगांे को नोटिस जारी किए हैं।
इन नोटिस में नियोजन अधिकारी ने संबंधित लोगों को अवैध निर्माण को तुरंत रोकने तथा 15 दिन के भीतर साइट पर पूर्व की स्थिति बहाल करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने की स्थिति में संबंधित लोगों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम-1977 के तहत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।