धर्मशाला : सब स्टेशन शाहपुर के तहत 23 को बिजली बंद

धर्मशाला: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल, शाहपुर विक्रम शर्मा ने जानकारी दी कि 33/11 के.वी. सब स्टेशन शाहपुर की मरम्मत और उचित रख रखाव के चलते शाहपुर, मझियार, झंगी, डोहब, कयारी, संदु, हरनेरा, बडंज, 39 मील, आईटीआई, द्रमण, छतड़ी, सिहुंआ, मनियार, हटली, गोरड़ा, भनाला, रेहलू, पलवाला, दरगेला, दरीणी, बोह, सल्ली व साथ लगते क्षेत्रों में 23 अक्तूबर को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed