शिमला: आईजीएमसी अस्पताल शिमला में स्क्रब टाइफस से दो लड़कियों की मौत हो गई है। मरने वाली दोनों युवतियां मंडी और कुल्लू की रहने वाली थी। एक की उम्र 17 साल और दूसरी की उम्र 25 साल थी। दोनों को ही कुछ दिन पहले ही अस्पताल में दाखिल कराया गया था। मंगलवार को तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद दोनों की मौत हो गई। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने बताया कि स्क्रब टाइफस से दो मरीजों की मौत हो गई है. । आईजीएमसी अस्पताल में स्क्रब टाइफस से जान गंवाने वालों की संख्या चार हो गई है। इससे पहले मंडी और शिमला के पंथाघाटी के रहने वाले एक बुजुर्ग की मौत हुई थी।