कांगड़ा : हरसर में बजरी से भरा ट्रैक्टर पलटा, तीन युवकों की माैत

कांगड़ा: कांगड़ा जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस थाना जवाली के तहत गांव चादर (हरसर) में चढ़ाई में बजरी से भरा ट्रैक्टर पलटने से चालक समेत तीन युवाओं की मौत हो गई। वीरवार सुबह यह हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार हरसर सोसायटीज से चादर मार्ग पर एक ट्रैक्टर बजरी लेकर जा रहा था। ट्रैक्टर पर चालक सहित तीन लोग सवार थे। चादर में अचानक ट्रैक्टर आगे से खड़ा हो गया और पलटकर ट्रॉली के साथ लग गया। इस कारण चालक सहित अन्य दोनों अन्य लोग ट्रैक्टर के नीचे आ गए। ट्रैक्टर पलटने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे और लोगों ने ट्रैक्टर को खींचकर सीधा किया। जब तक ट्रैक्टर को खींचकर कर तीनों को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान चालक रोमित सिंह (31) निवासी गांव पनालथ, संगम कुमार (22) निवासी पोलियां (फतेहपुर) और सूरज कुमार (27) निवासी जैंद इंदौरा के रूप में हुई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed