सोलन: कंडाघाट में पलटी उत्तराखंड परिवहन की बस

शिमला : शिमला से उत्तराखंड जा रही एक बस बुधवार को सोलन जिला के कंडाघाट में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में 23 यात्री घायल बताए जा रहे है। इनमें 6 यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही कंडाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया, जबकि कुछ यात्रियों को कंडाघाट से सोलन अस्पताल भेजा गया। हादसा शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-05 पर कंडाघाट से करीब टनल के पास यह हादसा हुआ है।

 

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed