चाबा से सरौर रूट नौका विहार के लिये घोषित शिमला: प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सतलुज नदी पर कौल बांध जलाश्य में चाबा से सरौर रूट को किश्तियां तथा नावों के संचालन के लिये घोषित किया गया है। इस सम्बन्ध में आज यहां एक अधिसूचना जारी की गई।
शिमला: 23 जून से बाद प्री मानसून की संभावना; उपायुक्त ने दिए समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश