चाबा से सरौर रूट नौका विहार के लिये घोषित शिमला: प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सतलुज नदी पर कौल बांध जलाश्य में चाबा से सरौर रूट को किश्तियां तथा नावों के संचालन के लिये घोषित किया गया है। इस सम्बन्ध में आज यहां एक अधिसूचना जारी की गई।
लोक निर्माण मंत्री ने चमियाणा चिकित्सा संस्थान तक सड़क में सुधार के दिए निर्देश; कहा – अस्पताल के संचालन और लोगों को प्रभावी ढंग से सेवाएं देने के लिए सड़क सुविधा बेहद जरूरी