कालाआम्ब में रविवार के दिन विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

मण्डी: पधर में 9 अक्टूबर को बिजली रहेगी बंद

पधर: विद्युत विभाग पधर के अधीन 9 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

सहायक अभियंता पधर नितिन चंदेल ने बताया कि 11केवी ग्वाली, पधर फीडर की एचटी लाइन की मुरम्मत व कांट -छांट व रखरखाव का कार्य किया जाएगा। जिस कारण 9 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक गांव पाली, चेला, बनोग, मलोग, शिलग, चेहड, सोयला, जमोह और साथ लगते क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी l उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed