किन्नौर: अधिशाषी अभियंता विद्युत रिकांग पिओ टाशी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया की विद्युत विभाग की ओर से विद्युत मीटर संख्या को उपभोक्ता के आधार कार्ड से जोड़ने (के0वाई0सी0) की प्रक्रिया 1 अक्तूबर 2024 से घर-घर जा कर आरम्भ कर दी गई है। जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2024 है।
उन्होंने बताया की जब विद्युत बिल वितरण बिल जारी करने के लिए उपभोक्ता के घर जाएगा उस समय (के0वाई0सी0) के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड व मोबाइल नंबर को पहले से उपलब्ध रखें ताकि इस काम को समय रहते पूर्ण किया जा सके। अगर कोई उपभोक्ता (के0वाई0सी0) करवाने में सहयोग नहीं करता है तो भविष्य में विद्युत बिल में आने वाली सुविधाओं से वंचित रह सकता है एवं इसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होगा।