धर्मशाला: वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता बिजली बोर्ड विकास ठाकुर ने बताया कि धर्मशाला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत विद्युत मंडल धर्मशाला में बिजली की तारों को केबल में बदलने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के चलते विद्युत मंडल के अर्न्गत आने वाले स्थान कचहरी, कोतवाली, डिपो बाजार, सकोह, कॉलेज एरिया, चेल्लियां, दाड़ी, श्यामनगर, रामनगर, दाड़नु, जियूल, चीलगाड़ी, मैकलोड़गंज एरिया, नड्डी, भागसू, खनियारा, खनियारा बाजार, मोहली, ठेहर, तरापरा, पटोला, तपोवन, खड़ोता, तंगरोटी आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति आगामी कुछ दिन आंशिक रूप से बाधित रह सकती है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।