किसान कृषि सम्बन्धी जानकारी व सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं का विभाग के माध्यम से लें अधिक से अधिक लाभ

हिमाचल: कृषि विभाग को मिले, 59 जेओए आईटी विभिन्न कार्यालयों में दी तैनाती

 हिमाचल : प्रदेश चयन आयोग की सिफारिशों के बाद कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश को 59 जेओएआईटी मिल गए हैं। इस संबंध में कृषि विभाग के निदेशक कुमद सिंह की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इन्हें राज्य के विभिन्न कृषि कार्यालयों में तैनाती दी गई है। गत सप्ताह ही इन अभ्यिार्थियों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए कृषि निदेशालय में बुलाया गया था। कुल 66 अभ्यिार्थियों में से 59 ही उपस्थित हुए व शेष 7 अभ्यिार्थियों के लिए राज्य चयन आयोग को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित कर दिया गया है। आरम्भ में इन्हें एक साल के कॉन्ट्रेक्ट पर नियुक्ति दी गई है।

उन्होने आगे बताया कि इन सभी अभ्यिार्थियों की 5 सितंबर, 2024 से पहले सभी दस्तावेजों व मैडीकल फिटनेस प्रमाण पत्र सहित निर्देशित कार्यालय में अपनी उपस्थिति देनी होगी। लम्बें अंतराल के बाद कृषि विभाग में इन खाली पदों को भरा गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed