शिमला में HRTC के तीन काउंटरों पर मिलेगा एनसीएमसी कार्ड ..
शिमला में HRTC के तीन काउंटरों पर मिलेगा एनसीएमसी कार्ड ..
हिमाचल: प्रदेश पथ परिवहन निगम ने अपने तीन काउटरों, बुकिंग काउटर मॉल रोड शिमला पुराना बस अड्डा शिमला व अन्तर्राज्य बस अड्डा टूटीकंडी शिमला में नेशनल कामन मुबिलिटी कार्ड (एन०सी०एम०सी०) यात्रियों को जारी करने हेतु सुविधा उपलब्ध करवा दी है। अब इच्छुक व्यक्ति हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपरोक्त बुकिंग काउटरों से अपने नेशनल कामन मुबिलिटी कार्ड जारी करवा सकते हैं। इस कार्ड का मुल्य 100 रुपये होगा। इस कार्ड का उपयोग यात्री हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा पत्र लेने के लिए कर सकते हैं तथा इसके उपयोग के लिए किसी प्रकार की इन्टरनेट सुविधा की आवश्यता नहीं होगी। शुरुआत में एन०सी०एम०सी० कार्ड शिमला लोकल की बसों में उपयोग किया जा सकेगा तथा अगले चरण में ये सुविधा हिमाचल पथ परिवहन निगम के अन्य क्षेत्रों की बस सेवा में भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।