शिमला: दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला में आज एल के जी क्लास कंसर्ट (flight of fantasy) का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत नृत्य, संगीत, लघु नाटिका, कविता वाचन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित की और नन्हें छात्रों ने हर्षोल्लास व उत्साहित मन से कार्यक्रम में भाग लिया । स्कूल प्रधानाचार्या अनुपम ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय विवरण प्रस्तुत किया गया। जिसके अंतर्गत छात्रों के शैक्षणिक, खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन व उपलब्धियों को अभिभावकों के समक्ष रखा।
महत्ता” पर सुंदर नाटक बच्चों ने पेश किया गया। अंग्रेजी व हिंदी कविता का वाचन हुआ और बच्चों ने बड़ी मनमोहक नाटी और भंगड़ा प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी बढ़-
चढ़कर भाग लिया। उनके द्वारा एक बहुत मनमोहक नृत्य पेश किया गया। वहीं अपने नन्हें बच्चों की प्रस्तुति देखकर अभिभावक भावुक हो गए।