शिमला: राजधानी शिमला में संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू हो गया है। शिमला, मंडी के बाद उपमंडलों में भी हिंदू समाज में भारी आक्रोश है। इसके चलते शिमला ग्रामीण विधानसभा के सुन्नी में 14 सितंबर को प्रदर्शन का एलान किया है। लोग अवैध निर्माण और बाहर से आने वाले प्रवासियों के जांच की मांग कर रहे हैं।
वहीं प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शन को लेकर किसी ने कोई अनुमति नहीं ली है न ही प्रशासन ने इसके लिए मंजूरी दी है। हालांकि पुलिस ने एहतियात के तौर पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।