शिमला: संजौली मस्जिद मामला:  मुस्लिम पक्ष ने पत्र लिखकर की मांग- अवैध हिस्से को किया जाए सील, अवैध निर्माण को हटाने के लिए कमेटी तैयार

शिमला: राजधानी शिमला के संजौली स्थित मस्जिद में हुए कथित अवैध निर्माण मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। गुरुवार को संजौली मस्जिद कमेटी अध्यक्ष लतीफ और कमेटी ने नगर निगम शिमला के आयुक्त को एक पत्र सौंपा है। मुस्लिम पक्ष ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर खुद अवैध निर्माण को हटाने की मांग की है। लतीफ ने कहा कि हम सब एक है। एमसी कोर्ट के फैसले से पहले ही हम अवैध निर्माण को खुद हटा देंगे, यदि मंजूरी मिलती है। क्योंकि हमारी आपसी प्यार-मोहब्बत खराब नहीं होनी चाहिए।

मस्जिद कमेटी के मैंबर मुफ्ती मुहम्मद शफी कासमी ने शिमला नगर निगम आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। कमेटी ने ज्ञापन के जरिये मांग की कि मस्जिद में हुए अवैध निर्माण वाले हिस्से को सील किया जाए और कमेटी उसे खुद ही गिरा देगी। मस्जिद कमेटी ने पत्र में लिखा, अगर प्रशासन की जांच में मस्जिद में अवैध निर्माण हुआ पाया गया तो आदेशानुसार मस्जिद कमेटी खुद ही विवादित हिस्से को गिराना चाहती है। मुफ्ती मुहम्मद शफी कासमी ने कहा कि दुनिया में सभी को एकदूसरे की जरूरत होती है और शहर में माहौल शांति पूर्वक बना रहा, इसलिए निगम के पास ज्ञापन सौंपा गया है।

वहीं एमसी आयुक्त भूपेंद्र कुमार अत्री ने कहा कि मुस्लिम पक्ष की ओर से अनुरोध किया गया है कि मस्जिद का जो हिस्सा अवैध है, उसे सील किया जाए। यदि एमसी कोर्ट का फैसला भी अवैध निर्माण हटाने का आता है तो हम उसका स्वागत करेंगे। हम इस प्रस्ताव का अवलोकन कर रहे हैं और आज ही फैसला लिया जाएगा।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed