शिमला मस्जिद विवाद: संजौली में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन जारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
शिमला मस्जिद विवाद: संजौली में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन जारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
शिमला: राजधानी शिमला में बुधवार को मस्जिद का अवैध निर्माण गिराने की मांग को लेकर हिंदू संगठन देवभूमि ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शिमला के संजौली में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी ढली टनल पहुंचे और उसके बाद शिमला पुलिस द्वारा ढली टनल में लगाए गए अवरोध को हटाकर प्रदर्शनकारी अंदर पहुंच गए। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने संजौली में मस्जिद की और अपना रुख किया। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की गई। जिसके बाद भीड़ ने शिमला पुलिस पर पथराव किया और पुलिस ने भी एक्शन लेते हुए भीड़ पर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारियों को भी चोटें आई हैं। एसपी शिमला प्रदर्शनकारियों को मनाने में जुटे हैं, लेकिन लोग हटने को तैयार नहीं हैं। प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें छोड़कर कर रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
संजौली मस्जिद विवाद में कई हिंदू संगठनों का प्रदर्शन जारी है। भारी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम किया। हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कमल गौतम सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कमल गौतम मस्जिद के पास जाने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने संजौली में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में पिछले कल देर शाम को बाजार में पुलिस बल के सहयोग से निरीक्षण किया गया।
जिलाधीश अनुपम कश्यप की अगुवाई में पुलिस बल ने संजोली चौक से लेकर ढली टनल तक निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों से भी कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई।। जिलाधीश ने कहा कि कानून व्यवस्था का पालन न करने वाले के खिलाफ सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ उपद्रवियों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा । क्षेत्र के चप्पे चप्पे में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू की गई है। 1000 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है। त्वरित करवाई बल भी इसमें शामिल है।
इस मौके पर आईजी दक्षिणी रेंज जेपी सिंह,एडीएम लॉ एंड अजीत भारद्वाज, एसडीएम भानु गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह, एडिशनल एसपी प्रवीर ठाकुर, एएसपी रत्न नेगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।