हिमाचल: अब वेतन के लिए सरकारी कर्मचारियों को पांच सितंबर तक इंतजार….
हिमाचल: अब वेतन के लिए सरकारी कर्मचारियों को पांच सितंबर तक इंतजार….
हिमाचल: प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को पहली तारीख को वेतन नहीं मिला है। अब वेतन के लिए सरकारी कर्मचारियों को पांच सितंबर तक इंतजार करना होगा। पांच सितंबर को भी वेतन दोपहर बाद ही खाते में क्रेडिट होने की संभावना है। केंद्र से रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट की 520 करोड़ रुपए की रकम 5 सितंबर को राज्य सरकार की ट्रेजरी में आएगी। फिर ट्रेजरी से बैंक में पैसे आने की प्रक्रिया में समय लगता है। यदि पांच सितंबर को ये प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई तो वेतन के लिए एक दिन और इंतजार करना होगा। वेतन 5 सितंबर को नहीं आया तो अगले दिन यानी 6 सितंबर को संभावना होगी और पेंशन के लिए संभव है कि 10 सितंबर तक इंतजार करना पड़ सकता है।