हिमाचल: प्रदेश में मंहगा हो सकता है डीजल…मुख्यमंत्री ने दिए संकेत
हिमाचल: प्रदेश में मंहगा हो सकता है डीजल…मुख्यमंत्री ने दिए संकेत
शिमला: मुख्यमंत्री सिंह सुक्खू ने आर्थिक संकट से निपटने के लिए आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजस्व बढ़ोतरी को बढ़ाने के लिए सरकार अलग-अलग कदम उठा रही है। सीएम ने इस दौरान डीजल के दाम बढ़ाने के भी सकेंत दिए। प्रदेश सरकार अपना राजस्व बढ़ाने के लिए डीजल पर वैट बढ़ा सकती है। इससे डीजल के दाम बढ़ सकते हैं। सीएम ने कहा कुछ लोग अपनी इच्छा से बिजली का बिल देना चाहते हैं। इसको लेकर कुछ लोग मुझसे संपर्क कर चुके हैं। ऐसे में बिजली के बिल में एकरूपता लाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश के ग्रामीणों इलाकों में सरकार ने एक महीने का 100 रुपये बिल कर दिया है। यह बिल उन लोगों के लिए किया गया है जिनकी सालाना आय 50 हजार रुपये है। 50 हजार रुपये से कम सालाना आय के लोगों के लिए पानी का बिल अभी भी माफ है। मुख्यमंत्री ने कहा हम हिमाचल प्रदेश पर आए आर्थिक संकट को धीरे-धीरे कम करने पर लगे हुए हैं। सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से आर्थिक संकट को कम कर लेगी।