हिमाचल: प्रदेश में आज और कल मौसम खराब रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में दो दिन का येलो अलर्ट भी जारी किया है। अगले दो 2 दिन तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का भी पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई स्थानों पर 8 सितंबर तक हल्की बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। 2 व 3 सितंबर के लिए कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है।