प्रशासनिक फेरबदल : संदीप को सौंपी कांगड़ा डीसी की जिम्मेवारी तो अमित कश्यप होंगे शिमला डीसी

हिमाचल: प्रदेश बिजली बोर्ड के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने संभाला कार्यभार

संदीप बोले- प्रदेश की जनता को सस्ती व गुणवत्ता पूर्वक 24 घण्टे बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाना रहेगी प्रमुखता

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के नव नियुक्त प्रबन्ध निदेशक संदीप कुमार (भा0प्र0से0) ने अपना कार्यभार आज बोर्ड मुख्यालय विद्युत भवन में संभाल लिया है। संदीप कुमार सचिव एंव सीईओ हिमुडा़ के पद का कार्यभार भी देखते रहेंगेइससे पहले इनके पास निदेशक युवा सेवाएं व खेल विभाग का पद भी संभाल रहे थे
रयायन विज्ञान में स्नातकोत्तर व एमफिल और एमबीए  संदीप कुमार प्रदेश के एक जाने माने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 के अधिकारी हैं और इससे पहले निदेशक शहरी विकास व निदेशक नगर एवं ग्राम नियोजन, निदेशक आई0टी0, प्रबन्ध निदेशक एचआरटीसी सहित उपायुक्त ऊना व कांगडा़ पदों  पर कार्य कर चुके हैं।

नादौन जिला हमीरपुर में 6 दिसम्बर 1969 को जन्में संदीप कुमार को प्रशासनीक क्षेत्र में 14 सालों का अनुभव है। संदीप कुमार को एचआरटीसी में प्रबन्ध निदेशक के पद पर कार्य करते हुए कर्मचारियों व आम यात्रियों को विशेष सुविधाएं प्रदान करवाने हेतु विशेष तौर पर जाना जाता है
संदीप कुमार ने आज बोर्ड मुख्यालय में अपना कार्यभार संभालने के बाद तुरन्त बिजली की आपूर्ति से सम्बन्धित अधिकारियों से बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका मुख्य कार्य प्रदेश की जनता को सस्ती व गुणवत्ता पूर्वक 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाना प्रमुख रहेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड, जनता के हित में बनाई गई एक संस्था है जिसके लिए जनता के हित सर्वोपरी होने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के चुनौतीपूर्ण समय में उनकी प्राथमिकता जनता के हित में ही पहुँचाने के कार्य पर भी बल देने की बात कही।
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड से सम्बन्धित विभिन्न ऐसोसिएशनों और युनियन्स के पदाधिकारीयों व सदस्यों ने आज संदीप कुमार से भेंट की और उनका बोर्ड में प्रबन्ध निदेशक का पद संभालने पर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed