कांगड़ा: रानीताल में खाना खाने के बाद बिगड़ी परिवार की तबीयत; 2 बच्चियों की मौत, मां की हालत गंभीर

कांगड़ा: कांगड़ा के रानीताल में उत्तर प्रदेश के बरेली के नेक पाल के परिवार के सदस्य मंगलवार रात को सदस्य खाना खाकर सो ग। परिवार को सोए हुए अभी थोड़ा ही समय हुआ था कि रात में अचानक नेक पाल की दोनों बेटियों और उसकी पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

आनन-फानन में तीनों को उपमंडल अस्पताल देहरा में इलाज के लिए लाया गया। यहां डॉक्टरों ने पहुंचते ही तीनों की जांच की और एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। टांडा मेडिकल कॉलेज में पहुंचते ही डॉक्टरों ने दूसरी बच्ची को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं, दोनों बच्चियों की मां की हालत भी गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मृतक बच्चियों की उम्र 4 साल और 7 साल बताई जा रही है।

एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर खाने के सैंपल ले लिए हैं। भारत सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में ले लिया गया है जिनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि खाने में ऐसी कौन सी चीज थी जिससे ये घटना घटी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed